Love Quotes with Radha Krishna HD Images in Pinterest: आप को Love Quotes with Radha Krishna HD Images पसंद हैं और कोई भी उन्हें जन्माष्टमी के अवसर पर नहीं भूल सकता है। राधा कृष्ण प्रेम का सबसे शुद्ध रूप है और इसमें कोई संदेह नहीं है। वे दो नहीं बल्कि एक, दो शरीर लेकिन एक दिल हैं।
विश्व प्रेम कृष्ण और कृष्ण राधा से प्यार करते हैं। इसलिए राधा सभी से ऊपर हैं और राधा कृष्ण की पूजा की जाती है। भारत में हर प्रेमी के मन में राधा कृष्ण होना चाहिए क्योंकि वे दिव्य प्रेम का प्रतिनिधित्व करते हैं। Radha Krishna HD Images in Pinterest की जांच करना न भूलें।
 |
Love Quotes with Radha Krishna HD Images |
Love Quotes with Radha Krishna
 |
Love Quotes with Radha Krishna |
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी,..
गोकुल मैं हैं जिनका वास,
गोपियो संग करे निवास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया,.
हे कान्हा जिंदगी लहर थी
आप साहिल हुए न जाने कैसे
हम आपके काबिल हुए
न भूलेंगे हम उस हसीन पल को
जब आप हमारी छोटी सी
जिंदगी में शामिल हुए
 |
Love Quotes with Radha Krishna |
कान्हा तुम मुझे बासुरी बजाना सिखा दो
जिस तरह से तुम बासुरी से राधा राधा नाम
पुकारते हो उसी तरह मुझे भी
बासुरी से कान्हा कान्हा कहना सिखा दो
मेरे दिल की दीवारों पर श्याम तेरी छवि हो,
मेरे नैनों के दरवाज़े पर कान्हा तेरी तस्वीर हो,
बस कुछ और न मांगू तुझसे मेरे मुरलीधर,
तूझे हर पल देखूं मेरे कन्हैया ऐसी मेरी तक़दीर हो।
Love Quotes with Radha Krishna HD Images
 |
Love Quotes with Radha Krishna HD Images |
ख्वाईश बस इतनी सी,
चाहिए एक छोटा सा पल,
और साथ तुम सिर्फ तुम।।
राधा कृष्ण..
राधे जी का प्यार मुरली की मिठास
माखन का स्वाद गोपियन का रास
इन से मिल कर बनाता है
राधे कृष्णा का प्यार
मुरली मनोहर
ब्रज के धरोहर
वो नंदलाल गोपाल है
बंसी की धुन पर सब दुःख हरनेवाला
 |
Love Quotes with Radha Krishna HD Images |
हे कन्हैया तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं,
तुम्हारा हो जाना ही मेरे लिए काफी हैं।
कान्हा को राधा ने
प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ राधा ने
कान्हा कान्हा नाम लिखा।
Radha Krishna HD Images in Pinterest
 |
Radha Krishna HD Images in Pinterest |
जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं।
एक तुम्हारे ख्याल में हमने
ना जाने कितने
ख्याल छोड़े हैं सांवरिया।।
मुरली मनोहर कृष्णा कन्हैया
जमुना के तट पर सजे है
मोरे मुकुट पर कानो में कुंडल
कर के मुरली सजे है
 |
Radha Krishna HD Images in Pinterest |
जो है अलबेला मध् नैनोवाला,
जिस की दीवानी ब्रिज की है बाला वह कृष्णा है
नैनों में सांसों में मन में जिसके हर पल है
कृष्णा वह राधा है
Radha Krishna Images Quotes
 |
Radha Krishna Images Quotes |
वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुजर जाएगी
साँवरिया कहा ना अच्छे लगते हो तो बस लगते हो।
आँखों में बस गया है,
तेरा दिलकश नज़ारा ।
जिसने भी तुमको देखा,
वो हो गया तुम्हारा
जय श्री राधे कृष्णा !!!
कर लो भजन राधा रानी का,
भरोसा नही हैं जिंदगानी का,
जग में मीठा कुछ भी नही
मीठा हैं नाम बस राधा रानी का।
 |
Radha Krishna Images Quotes |
तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँ,
तेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँ।
हो ना फासला कोई हम दोनो के दरम्याँ
मैँ… मैँ ना रहुँ कान्हा.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ।
राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं
राधे कृष्ण राधे कृष्ण।
दोस्तों ये पोस्ट Love Quotes with Radha Krishna HD Images in Pinterest आप को यी पोस्ट पसंद आये तो आप के फ्रेंड एंड फॅमिली के साथ शेयर करे एंड हमें कमेंट करके जनाए ये पोस्ट कैसे लगे होर आगे आप केश टॉपिक पर पोस्ट जानते है हमें कमेंट करे के बताये धन्यवाद
और लव स्टेटस हर दिन बिलकुल फ्री...
Read This:-
Radha Krishna Images With Love Quotes In Hindi about Love
Radha Krishna Love WhatsApp Status Shayari In Hindi
#RadhaKrishnaStatus #राधाकृष्णास्टेटस #RadhaKrishnaImages #LoveQuotesHindi #loveQuotes #hdimages #pinterest #radha #krishna
1 Comments
Nice one
ReplyDelete